-
” मुस्कुराते हुए इंसान को कभी जब देखना, हो सकता है रूमाल गिला मिले “
-
“जो लोग दर्द को समझते हैं, वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते “
-
“ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है, न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया “
-
“आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता, लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है”
-
“बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं, वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते। “
-
” गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख ! जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है !!”